जीवन एक बहती नदी सा
है|जब तक कोई बाधा न आए बहाव रुकता नहीं
|इसी निरंतरता का तो कायल है ज़माना |पर परिवर्तन जीवन के लिए है आवश्यक |इसके बिना
जीवन एक छोटी तलैया हो जाता है |बहाव रुक जाने से पानी दूषित हो जाता है |हर परिवर्तन
कुछ नया
जीवन में कर जाता है
|इसी का कायल है ज़माना |
आशा