अमृत कलश

Thursday, October 14, 2021

लघु कथा


 

लधु कथा

एक दिन दीनू लकड़हारा जंगल में लकड़ी काटने गया |उसे सभी वृक्ष

हरे दिखे |वह सोच में पड़ गया क्या उचित होगा हरा पेड़ काटना ?

कुछ समय बैठा सोचता रहा पर यदि लकड़ी न काटी घर पर चूल्हा कैसे जलेगा|

आखिर उसने सूखी लकड़ियों की  डालियाँ इकठ्ठी की और घर की राह पकड़ी |एक

वन संरक्ष ने उसे देखा उसकी उदासी देख पूंछ ही किया कारण उदासी का |

दीनू ने बताया हरे पेड़  देख उन्हें काट न सका |वन रक्षक ने उसकी जाग्रति  देख

बहुत सराहा उसे |वन विभाद ने उसका सोच देख पुरस्कृत किया उसे |

No comments:

Post a Comment