अमृत कलश

Wednesday, July 22, 2020

हरियाली तीज


आज  हरियाली तीज  है | बच्चे सब अपने अपने घर के हो गए  है |मेरे घर में सन्नाटा बिखरा है |जब छोटी थी इस त्यौहार को बहुत उत्साह से मनाया जाता था |सुबह से ही गहमागहमी रहती थी घर में |
आटे से शिव पार्वती  और गणेश जी बनाते थे |फिर नए कपडे सिल कर उन्हे गोटे से सजाते थे |फिर पीली मिट्टी की सात कंकड़ी ले कर पटे पर  चौक पूर कर रखते थे |फिर होती थी तैयारी  प्रारम्भ खुद को सजने सवरने की |घर में रंगी लहरिये की चुन्नी पहनना मुझे  बहुत भला  लगता था |
उस चुन्नी में भी गोटा लगा कर और सुन्दर रूप दिया जाता था | फिर महावर से पैर सजाती हाथों में मेंहदी लगा कर   खुश  हो कर सब को दिखाती थी |
पूजन के लिए सारी तैयारी हो जाने पर एक थाली में सब पूजन की सामग्री इकठ्ठी करती थी |अब प्रारम्भ होता कहानियों का सिलसिला यह जब तक पांच कहानियां पूर्ण न हों निरंतर चलता रहता था |फिर पूड़ी पुओं  का भोग लगाती और आरती करती थी| फिर आँगन में पड़े झूले पर बैठ कर सावन के गीत सहेलियों के साथ गाती थी |ऊंची ऊंची पैगे भर कर झूलने का  पूरा आनंद उठाती थी |
  अब वे त्यौहार कहाँ ? ना ही है उत्साह मन में |सभी आधुनिकता की भेट चढ़ गया है |
आशा


No comments:

Post a Comment