अमृत कलश

Tuesday, July 26, 2011

पहेलियाँ

बूझो तो जाने :-

(१)
शीश कटे तो मैं मर जाऊं ,
पेट कटे तो मैं डर जाऊं ,
पैर कटे तो ढोल बजाऊँ ,
शिव जी का प्रिय वाद्य कहऊँ |
(२)
हाड मॉस का नाम नहीं है ,
पर डरने का काम नहीं है ,
पल भर में मैं प्रलय मचा दूं ,
एक शब्द नें शान्ति करा दूं |
किरण

4 comments:

  1. कितनी बढ़िया पहेलियाँ हैं ! बचपन के दिन याद आ गये जब हर रोज रात को सोने से पहले कहानियों और पहेलियों का दौर चला करता था !
    पहली का अर्थ तो 'डमरू' होना चाहिये ! दूसरी का समझ में नहीं आ रहा है ! सोचने दीजिए ! दूसरी का अर्थ 'कलम' तो नहीं ? मज़ा आ गया बचपन को याद कर !

    ReplyDelete
  2. पहली बाली तो जल्दी ही समझ आ गयी .. दूसरी वाली नहीं पता ..साधना जी का जवाब सही है ..दूसरी के जवाब का इंतज़ार है

    ReplyDelete
  3. बढ़िया पहेलियाँ हैं !

    ReplyDelete
  4. लाजवाब है मित्र

    ReplyDelete