अमृत कलश

Thursday, November 17, 2011

पहेलियाँ

(१)
सारे दिन करता हूँ काम
देता हूँ सब को आराम
इक पल कभी न थकता हूँ
आज्ञा पा कर रुकता हूँ
या तो कहदो मेरा नाम
अथवा छोडजाओ तुम ग्राम|
(२)
भूरा मुंह पर अंग है काला
खाते हैं सब इसको लाला
पैर एक पर चार कान हैं
मेरा सब में बड़ा मान है |
किरण

4 comments:

  1. पहली वाली पहेली का उत्तर तो शायद 'पंखा' है और दूसरी का कहीं 'सिंघाडा' तो नहीं है ? ठीक से याद नहीं आ रहा है ! कृपया बताएं !

    ReplyDelete
  2. पहला उत्तर तो सही खोजा है पर दूसरा सही नहीं है |फिर से कोशिश कीजिये |

    ReplyDelete
  3. शायद आप कोशिश में विफल रहीं हैं सही उत्तर है 'लौंग '

    ReplyDelete