अमृत कलश

Friday, March 12, 2021

जीना इतना सरल नहीं होता

 



Shared with Public
जीना इतना सरल नहीं है |जीवन की सड़क काँटों पर चलने के समान है |
उस सड़क पर हर व्यक्ति नहीं चल सकता |मन को मरा हुआ जान कर ही वहां कदम रखने चाहिए |खुद का अस्तित्व ही खो जाता है वहां |जिसने अपने अस्तित्व की खोज की वहां निराशा ही हाथ आएगी |अभी जीवन से आमना सामना नहीं हुआ है |
कुछ लोग ही भाग्यशाली होते हैं जो उस पतली सड़क को खोज कर वहां चल लेते है और सकुशल काँटों से बचाव कर लेते हैं | इस पगडंडी को खोजने में कभी कभी सारी उम्र ही गुजार जाती हैं | पर वही सच्चे इंसान हैं जो हर कठिनाई का मुकावला करने की सामर्थ्य रखता है |किसी से हार नहीं मानता |
आशा सक्सेना
Asha Lata Saxena, Phoolan Datta and 1 other

No comments:

Post a Comment