संगीता जी से सहमत हूँ ! पहली पहेली का उत्तर 'आराम' ही होना चाहिये ! और दूसरी का शायद 'सूरज' है ! जो सुबह बलवान लगता है ! दिन चढ़ने पर अत्यंत प्रखर हो जाता है और शाम होते होते उसका तेज कम हो जाता है और वह थका हुआ पस्त दिखाई देता है ! बढ़िया पहेलियाँ हैं ! बचपन की हर शाम याद आती है इनके साथ !
१-- आराम
ReplyDelete२ -- सोच कर आती हूँ :):)
संगीता जी से सहमत हूँ ! पहली पहेली का उत्तर 'आराम' ही होना चाहिये ! और दूसरी का शायद 'सूरज' है ! जो सुबह बलवान लगता है ! दिन चढ़ने पर अत्यंत प्रखर हो जाता है और शाम होते होते उसका तेज कम हो जाता है और वह थका हुआ पस्त दिखाई देता है ! बढ़िया पहेलियाँ हैं ! बचपन की हर शाम याद आती है इनके साथ !
ReplyDeleteसंगीता जी ,और साधना पहेलियों के उत्तर खोजने के लिए आभार |
ReplyDeleteआशा